सिकन्दरपुर नगर पंचायत में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने कड़े कदम उठाए
रिपोर्टर:-आलम खान
सिकंदरपुर ,बलिया। नगर पंचायत में अतिक्रमण फैले होने की शिकायत लगातार डीएम को मिल रही थी। डीएम ने शिकायत को संज्ञान में लेकर नगर पंचायत सिकंदरपुर टीम के साथ हटवाने का निर्देश दिया। डीएम के निर्देश पर मंगलवार को एसडीएम को अतिक्रमण हटाने के लिए भेजा। एसडीएम सुनील कुमार ने अधिशासी अधिकारी मनोज पाण्डेय के साथ जल्पा स्थान बाजार मार्ग तथा बस स्टैंड समेत अन्य स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान तथा जो अवैध रूप से बैनर पोस्टर बैनर लगाए गए थे उनको हटाया गया। एसडीएम ने बताया कि लगभग 50 से अधिक दुकानदारों द्वारा फैलाए गए अतिक्रमण को हटवाया गया तथा बैनर पोस्टर को भी हटवाया गया। अधिक अतिक्रमण फैलाने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है कि वह सड़क पर से अपना सामान हटा लें। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण हटवाया गया है। पुनः दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने पर जुर्माना के साथ अन्य नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि अभियान चलता रहेगा। इस मौके पर तहसीलदार प्रवीण सिंह ,नायब तहसीलदार राजेश भारती ,तथा सिकंदरपुर चौकी प्रभारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें