🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

पीपा पुल बनाने को लेकर सिकंदरपुर विधायक ने किया धरना प्रदर्शन

  



बलिया । खरीद दरौली के मध्य घाघरा नदी पर बनने वाले पीपा पुल का निर्माण न होने पर सपा विधायक मो.जियाउद्दीन रिजवी ने अपने समर्थकों के साथ खरीद कंटे पर धरना दिया। विधायक मो.जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि इस सरकार को जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। यह पुल इलाके के लोगों के दिनचर्या अंग बन गई। इस पुल को नवंबर महीने में चालू हो जाना चाहिए था।किंतु लोक निर्माण विभाग द्वारा पुल निर्माण में कोई दिलचस्पी नहीं है। निर्माण विभाग बलिया को स्लीपर खरीदने हेतु शासन से मैने एक करोड़ 66 लाख रुपये दिलवाया।किंतु स्लीपर खरीदने हेतु अब तक टेंडर नहीं कियागया क्योंकि अधीक्षण अभियंता स्लीपर खरीद में बड़ा घोटाला करना चाहते है। पीपे पुल निर्माण के लिए मैने अनेकों बार विभाग को पत्र लिख कर और बात कर आग्रह किया, किंतु कोई सुनने वाला नहीं है। मैं अपने कार्यकर्ताओं के साथ उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंप पुल निर्माण की मांग किया। किंतु कोई परिणाम नहीं निकला। बाध्य होकर मुझे धरने पर बैठना पड़ा है। बड़ी मेहनत कर मैने खरीद दरौली के मध्य घाघरा नदी पर पक्का पुल स्वीकृत कराया। धनाभाव के कारण पुल निर्माण कार्य अधर पड़ा है। बहुत दौड़ भाग करने के बाद भी पुल निर्माण के लिए धन नहीं मिल पा रहा है। लोक निर्माण विभाग का एक ही जवाब है कि धन नहीं है। इस दौरान विभागीय अधिकारियों के साथ धरना स्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार पासवान ने आश्वासन दिया कि एक हफ्ते के अंदर पीपा पुल चालू कर दिया जाएगा। । 



इस दैरान डॉ मदन राय, रामजी यादव, प्रेम प्रकाश राय, नंदू चौहान, गणेश यादव लोहिया, शिव जी त्यागी, सीपी यादव, वीर बहादुर वर्मा, अतुलेश यादव, कृष्ण कुमार यादव, देव नारायण यादव, बबलू सिंह आदि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने