पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह ने चलाए जा अभियान ऑपरेशन मुस्कान
दोकटी (बलिया):- पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह* के निर्देशन में जनपद में चलाए जा अभियान *"ऑपरेशन मुस्कान"* के तहत व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बैरिया मो0 उस्मान के कुशल नेतृत्व में थाना दोकटी पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 28.01.2025 को थाना दोकटी जनपद बलिया पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए गुम हुए 02 बच्चों को सकुशल बरामद कर, बच्चों को उनकी माँ को किया गया सकुशल सुपुर्द ।*
ग्राम दोकटी से 02 बच्चे 1. लगभग उम्र 03 वर्ष 2. लगभग उम्र 04 वर्ष प्रातः से गायब हो गए थे, प्राप्त सूचना पर थानाध्यक्ष श्री वंश बहादुर सिंह, उ0नि0 श्री रंजीत कुमार मय हमराह का0 अमित कुमार, का0 ज्योतिष यादव, म0का0 ज्योति देवी के द्वारा तत्परतापूर्वक घर से गुम हुए दोनों बच्चों को भगवानपुर हल्का क्षेत्र मे ग्राम भगवानपुर रोड के पास से बरामद कर बच्चों को उनकी माँ को सुपुर्द किया गया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें