अतिक्रमण हटाने के क्रम में प्रभावित हुए सभी फुटकर व्यवसायियों से अपील
बलिया ।जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में नगर पालिका परिषद बलिया में अवैध अतिक्रमण को हटाते हुए यातायात के दृष्टि से सुगम बनाने एवं प्रमुख चौराहे एवं तिराहे के सुन्दरीकरण कराये जाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिसमें प्रमुख व्यवसायिक स्थलों एवं चौराहे/तिराहे पर अवैध अतिक्रमण एवं फुटकर व्यवसायियों द्वारा फुटकर सामान बेचा जा रहा था जिसके कारण जाम के साथ दुर्घटना की प्रबल समस्या बनी रहती थी इसके लिए स्ट्रीट वेंडर/फुटकर व्यवसायी/ठेले वाले के लिए निम्नलिखित वैकल्पिक स्थल चिन्हित किये गये है, जिसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवंटित किया जायेगा इसके लिए सभी फुटकर व्यवसायियों से अपील की जा रही है कि नगर पालिका परिषद बलिया में बने विशेष काउण्टर में अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। स्ट्रीट वेेन्डिंग जोन निम्नलिखित है-
1- कासिम बाजार में गुरुद्वारा के पीछे वाली गली
2- शीशमहल के पीछे वाली गली
3- हनुमान गढ़ी के पीछे वाली गली
4- रामलीला मैदान के पीछे वाली गली
5- कटहल नाला के निकट से एक्सप्रेस वे के मध्य का स्थल
इस प्रकार कुल 15 से अधिक गलियां चिन्हित की गयी है, जिसके लिए समस्त स्ट्रीट वेंडर/फुटकर व्यवसायी/ठेले वाले आदि लोग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर नगर पालिका परिषद बलिया में बने विशेष काउण्टर में अधिकृत किये गये कर निर्धारण अधिकारी मो0 नं0 7607018426 के यहां अपना रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें