🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

अब वाहन खड़ा करने की झंझट से मिली मुक्ति ,जिला पंचायत ने नगर पालिका परिषद कार्यालय के बगल में बनाया वाहन स्टैंड ।




जिला पंचायत ने निर्धारित किया वाहन शुल्क ,दो पहिया के लिए 20 रुपये और चार पहिया के लिए 40 रुपये प्रतिदिन ।


बलिया ।जनपद में पहली बार अपनी  निष्प्रयोज्य जमीन  पर जिला परिषद  ने वाहन स्टैंड बना कर एक तरफ जनता को आये दिन वाहन खड़ा करने की झंझट से मुक्ति दिलाया तो दूसरी तरफ जिला परिषद की  आमदनी में इजाफा करने का सार्थक प्रयास भी किया है ।

ज्ञात हो कि कचहरी ,नगरपालिका परिषद कार्यालय ,रजिस्ट्री कार्यालय ,जिला पूर्ति कार्यालय ,मिड्ढी चौराहा एवं पोस्ट आफिस के आस पास लोग सड़क पर दो पहिया चार पहिया वाहन मजबूरी में खड़ा करते थे जिससे आवागमन में काफी परेशानी होती थी ।इतना ही नही बेतरतीब ढंग से सड़क के किनारे खड़े वाहनों से प्रभावित हो रही यातायात के मद्देनजर   यातायात पुलिस वाहनों का चालान भी करती रहती थी लेकिन वाहन स्टैंड के अभाव में लोग परेशानी झेलने को मजबूर थे ।


जिला परिषद के वाहन स्टैंड के बन जाने से अब आवागमन में सुगमता होगी वही आये दिन होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलेगी । जिला परिषद बलिया ने दो पहिया वाहनों के लिए 20रुपये प्रति दिन और चार पहिया वाहनों के लिए 40 रुपये प्रति दिन वाहन स्टैंड शुल्क भी निर्धारित किया ।इस स्टैंड के संचालन से आने जाने वालो को सुविधा मिलेगी ।अपर मुख्य अधिकारी शहवाज खान ने कहा कि आप सभी लोग वाहन स्टैंड का लाभ ले आगे भी शहर में जिला परिषद वाहन स्टैंड बनाने का प्रयास करेगी ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने