मोबाइल चोरों पर बलिया पुलिस का शिकंजा



 बलिया पुलिस ने मोबाइल के दुकान पर हुई चोरी पर शिकंजा कसते हुए अभियुक्त को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 62 मोबाइल 21 एयर फोन 9 नेकबंद 15 एडेप्टर चार्जर 6 पावर बैंक 294 मोबाइल बैटरी और 254 फोन फोल्डर जप्त किया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के मुताबिक रसड़ा थाने क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी फहीम कुरैशी के नेतृत्व में रसड़ा में मोबाइल के दुकान में हुई  चोरी का पर्दा फास करने के लिए को दो टीमों का गठन किया गया था जिसमें उपनिरीक्षक विश्वदीप सिंह को मुखबीर से सूचना मिली थी कि मादा गांव से पकवा इनार की तरफ चोर ई रिक्शा का इस्तेमाल करके चोरी का सामान लेकर जा रहे हैं प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस टीम ने मादा रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग पर घेराबंदी करके आरोपियों को पकड़ लिया पकड़े गए आरोपों में मनोज कुमार राजकुमार साधु और रितेश कुमार शामिल है ।साथ ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के अनुसार  कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय को पेश कर दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड के अभियुक्त गिरफ्तार

सुनील कुमार(PCS) तहसील सिकंदरपुर के नए एसडीएम

*अज्ञात शव की शिनाख्त में जनपद मऊ पुलिस की मदद करें ।*