🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

मोबाइल चोरों पर बलिया पुलिस का शिकंजा



 बलिया पुलिस ने मोबाइल के दुकान पर हुई चोरी पर शिकंजा कसते हुए अभियुक्त को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 62 मोबाइल 21 एयर फोन 9 नेकबंद 15 एडेप्टर चार्जर 6 पावर बैंक 294 मोबाइल बैटरी और 254 फोन फोल्डर जप्त किया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के मुताबिक रसड़ा थाने क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी फहीम कुरैशी के नेतृत्व में रसड़ा में मोबाइल के दुकान में हुई  चोरी का पर्दा फास करने के लिए को दो टीमों का गठन किया गया था जिसमें उपनिरीक्षक विश्वदीप सिंह को मुखबीर से सूचना मिली थी कि मादा गांव से पकवा इनार की तरफ चोर ई रिक्शा का इस्तेमाल करके चोरी का सामान लेकर जा रहे हैं प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस टीम ने मादा रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग पर घेराबंदी करके आरोपियों को पकड़ लिया पकड़े गए आरोपों में मनोज कुमार राजकुमार साधु और रितेश कुमार शामिल है ।साथ ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के अनुसार  कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय को पेश कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने