पाटलिपुत्र-बलिया के बीच चलेगी नई पैसेंजर ट्रेन
भारतीय रेलवे की ओर से पाटलिपुत्र एवं बलिया के बीच एक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इस ट्रेन का परिचालन दस जनवरी से 31 मार्च तक किया जाएगा। यह ट्रेन प्रतिदिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह सवा आठ बजे पाटलिपुत्र स्टेशन से चलेगी, जो छपरा होते हुए बलिया तक पहुंचेगी। इससे बलिया से पटना सफर करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी ।
वापसी में ट्रेन बलिया से दोपहर एक बजे चलेगी और 17.55 बजे पाटिलपुत्र पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दीघाब्रिज हॉल्ट, पहलेजाघाट, परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, दीघवारा, अवतारनगर, बड़ागोपाल, छपरा कचहरी, छपरा, मांझी, दलछपरा, रेवती, सहतवार स्टेशनों पर रुकेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें