🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

बकायादारों के बिजली विभाग ने काटे कनेक्शन

 



पंदह, बलिया। सरकार द्वारा संचालित की जा रही बिजली उपभोक्ताओं के बकाया बिल के भुगतान हेतु दो दिन से चल रहे बकाया बिल उपभोक्ताओं के घर पहुंच बिजली विभाग के कर्मचारियों ने ग्राम सभा लीलकर में 120 लोगो का कनेक्शन काटकर तार उठा ले आने से पूरे क्षेत्र में खलबली मचा हुआ है।  

इस संबंध में उपखंड अधिकारी अजय सरोज ने बताया कि एक मुस्त समाधान योजना के तहत सबका बकाया जमा करना अनिवार्य है। 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 70% छूट का योजना चल रहा था। उसके बाद 1 जनवरी से 15 जनवरी तक घरेलू उपभोक्ताओं को ने 1 किलोवाट का जिसका कनेक्शन होगा उसको 60% छूट मिल जाएगी वही 2 किलो वाट वाले उपभोक्ताओं को 50% का ही छूट मिल पाएगा। अगर 15 जनवरी तक जो भी व्यक्ति बिल नहीं जमा कर पाया उसके बाद विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में टीम गठित की गई है। जिसमें जेई हरि प्रजापति, अभय शंकर, संतोष वर्मा लाइनमैन, राजेश कुमार, उमेश यादव, इकबाल, रामदास, आकाश, रामनिवास आदि लोग शामिल रहे। जिसमें प्रतिदिन ग्राम सभा में जाकर जिसका भी बकाया बिल है उसका कनेक्शन काटा जा रहा है और चोरी से चलने वाले उपभोक्ताओं पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने