बलिया में ISBT स्थापित करने के लिए परिवहन विभाग के पक्ष में भूमि का पुनर्ग्रहण
बलिया में ISBT (अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनल)/बस स्टेशन स्थापित करने के लिए 01 वर्ष से अधिक समय से निर्माण योजनाएं लम्बित थी, जिलाधिकारी द्वारा गहन पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण कर जनपद बलिया, तहसील बैरिया, ग्राम चांद दीयर, परगना द्वाबा में स्थित गाटा संख्या 4309ग रकबा 5.0604 हे0 भूमि चिन्हित कराकर उत्तर प्रदेश शासन की अनुमति प्राप्त कर ISBT(अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनल)/बस स्टेशन स्थापित करने के लिए परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के पक्ष में भूमि पुनर्ग्रहण का आदेश गुरुवार को जारी किया गया। यह जानकारी CRO श्री त्रिभुवन ने देते हुए बताया कि इस प्रकार जनपद बलिया में अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनल/बस स्टेशन स्थापित होने से जनता की समस्या दूर होगी तथा सरकार की योजना पूर्ण होगी। जिसमें बलिया की विकास की गति तीब्र होगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें