🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

विधायक हंसू राम ने अपने जन्मदिन के मौके पर यहां सीएचसी सीयर पहुंचकर दर्जनों मरीजों में फल वितरण

 


बिल्थरारोड(बलिया)। 357 विधानसभा बेल्थरा रोड के सुभासपा के विधायक हंसू राम ने अपने जन्मदिन के मौके पर यहां सीएचसी सीयर पहुंचकर दर्जनों मरीजों में फल वितरण किया। सीएचसी सीयर पहुंचते ही अधीक्षक राकेश  सिंह सहित अस्पताल के चिकित्सकों तथा स्वास्थ्यकर्मियों ने गुलाब का फूल देकर जन्मदिन की बधाई दिया। विधायक राम ने कहा कि चाहे मेरा जन्म दिन मान ले अथवा नव वर्ष, हम इस मौके पर सभी को बधाई देते हैं। साथ ही अधीक्षक डा राकेश सिंह के सुझाव पर अस्पताल के निरीक्षण में अस्पताल भवन में दो महिला वार्डो में मरीजों को गर्मी हीटवेव से निजात दिलाने के लिए दो अदद एसी लगवाने का काम करूंगा। 

 इस मौके अरबाज खान, सतीश सिंह, उमेश अम्बेडकर, शैलेन्द्र सिंह, सभासद राम मनोहर गांधी, अमित जायसवाल, मनीष सिंह सहित अस्पताल परिवार के लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने