सीयर-पशुहारी मार्ग पर असलाह की नोक पर अज्ञात बदमाशों ने किया लुट

 


बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के सीयर-पशुहारी मार्ग पर बुधवार की प्रातः करीब 9 बजे असलाह की नोक पर अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति से सत्तर हजार रुपए की लुट की घटना को अंजाम दिया। घटना के संबंध में उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ने बताया कि घटना को संदिग्ध मान कर पुलिस जांच कर रही है। सूचना मिलते ही उभांव थाना प्रभारी निरीक्षक बिपिन सिंह मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी गई है। मिली जानकारी के अनुसार पप्पू यादव ग्राम गहना थाना हलधरपुर जनपद मऊ का निवासी है । वह वाराणसी से इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन से बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन पर ऊपर कर अपने ससुराल पैदल सिसैंड कला जा रहा था। कि पशुहाडी मार्ग पलिया के पास बाइक सवार नकाब पोश अज्ञात बदमाशों ने असलहा की नोक पर 70 हजार रुपए लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस घटना की सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी मोहम्मद फहीम कुरैशी घटनास्थल पर घटना का स्थलीय निरीक्षण किया। जिले से एसओजी की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक अभी मामला का कोई खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले में कई एंगल से जांच कर रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड के अभियुक्त गिरफ्तार

सुनील कुमार(PCS) तहसील सिकंदरपुर के नए एसडीएम

*अज्ञात शव की शिनाख्त में जनपद मऊ पुलिस की मदद करें ।*