एसटीएफ की जांच में बलिया के बृजेश के दस्तावेज फर्जी

 परिषदीय स्कूलों में फर्जी शिक्षकों की पोल खुल रही है। मामले में एसटीएफ भी जांच कर रही है। इसमें बलिया के बृजेश कुमार व अन्य शिक्षकों के दस्तावेज फर्जी मिले हैं। मामले में पहले ही 17 शिक्षकों पर केस दर्ज कराया जा चुका है। फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद आरोपियों में हड़कंप मच गया है।जानकारी के अनुसार, ब्रजेश कुमार प्राथमिक विद्यालय करजहीं क्षेत्र बृजमनगंज के विरुद्ध प्राथमिकी सदर कोतवाली में दर्ज हुआ है। इनके शैक्षिक दस्तावेज की जांच एसटीएफ मुख्यालय की टीम ने की। ईएचआरएमएस कोड 373287 संदिग्ध है। दस्तावेजों की जांच में यह पाया गया कि ब्रजेश कुमार जनपद बलिया निवासी बाछापार के रहने वाले हैं। कूटरचित शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर चयनित होकर करजहीं प्राथमिक विद्यालय में नौकरी कर रहे थे खंड शिक्षा अधिकारी बृजमनगंज अगनित कुमार गौड़ की तहरीर पर केस दर्ज हुआ है। जिले में अन्य शिक्षकों के दस्जावेजों की जांच एसटीएफ कर रही है। संदिग्ध शिक्षकों की जांच कर लगातार कार्रवाई हो रही है। हैरानी की बात है कि नियुक्ति के दौरान इस फर्जीवाड़े पर किसी की नजर नहीं पड़ी। फर्जी शिक्षक आराम से नौकरी करते रहे।

सूत्रों की मानें तो शिक्षा विभाग का एक बड़ा सिंडिकेट इसमें शामिल है। धंधेबाज डिग्री बनवाने से लेकर नौकरी दिलाने तक का ठेका लेते थे। इसके एवज में 10 लाख रुपये से अधिक की वसूली होती थी। मोटा रकम लेने के बाद नौकरी दिलाते थे। बाहर के जिलों के युवाओं को निशाना बनाया गया है। वैसे पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। पहले ही फर्जी शिक्षकों पर केस दर्ज कराया जा चुका है।
बेसिक शिक्षा विभाग अक्सर सुर्खियों में रहता है। गुजरे वक्त में सर्व शिक्षा अभियान में घोटाले को लेकर चर्चा में रहा। अब तो फर्जी नियुक्ति को लेकर विभाग सुर्खियों में बना है। अभी न जाने के कितने फर्जी शिक्षक होंगे, किसी को पता नहीं है। शिकायत होने के बाद ही मामला खुल रहा है। बीते 12 दिसंबर को सदर कोतवली में संतकबीरनगर की सिरसी गांव की जगतारणी राय के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। इन्होंने डीएड विशेष शिक्षा की जगह पर साधारण डीएड (डिप्लोमा इन एजुकेशन स्पेशल एजुकेशन) की डिग्री लगाकर नौकरी पा गई थी। इनके भी मामले की जांच हो रही है। सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय ने मामले में केस दर्ज होने की पुष्टि की।
बेसिक शिक्षा अधिकारी, श्रवण कुमार गुप्ता ने कहा कि मामला सामने आने के बाद केस दर्ज कराया जा रहा है। पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है। सभी बिंदुओं पर गंभीरता से ध्यान दिया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड के अभियुक्त गिरफ्तार

सुनील कुमार(PCS) तहसील सिकंदरपुर के नए एसडीएम

*अज्ञात शव की शिनाख्त में जनपद मऊ पुलिस की मदद करें ।*