निर्भया के गांव में सड़क बनाने के लिए हस्ताक्षर अभियान
निर्भया के गांव में सड़कों की खराब स्थिति को लेकर ग्रामीणों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया है। इस अभियान का नाम सड़क बनेगी कब, सरकार सुनेगी कब रखा गया है।ग्रामीणों का कहना है कि पिछले पांच सालों से सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं । इसकी शिकाय कई बार प्रशासन से की गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इस हस्ताक्षर अभियान में लालजी सिंह, सुभाष पाण्डेय, दुर्गा पाण्डेय, विनित प्रजापति, दिव्या पाण्डेय, मोहन मुरारी राय और शिवजी पाण्डेय जैसे कई ग्रामीण शामिल हुए। ग्रामीणों को उम्मीद है कि यह अभियान सरकार को उनकी समस्या का समाधान करने के लिए प्रेरित करेगा। 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में दरिंदगी की शिकार निर्भया का सिंगापुर में इलाज के दौरान 29 दिसंबर को मौत हो गई थी। 11 जनवरी 2013 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव निर्भया के गांव पहुंच कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण तथा सड़क का मरम्मत कार्य कराया था। पांच साल से गांव जाने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें