🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

झूला एवं पार्किंग आदि राजस्व से संबंधित कार्यों को खुली बोली प्रक्रिया के अंतर्गत अधिक बोली लगाने वाले को स्थान आवंटित के निर्देश

 



 निर्देशों का अनुपालन न किए जाने/लापरवाही पाए जाने पर नगर पालिका की जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जाएगी।


              बलिया ।   मुख्य राजस्व अधिकारी श्री त्रिभुवन ने बताया है कि ददरी मेला-2024 को सकुशल एवं व्यवस्थित आयोजन कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पूर्ण पारदर्शिता एवं राजस्व में वृद्धि के दृष्टिगत अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद,बलिया को निर्देशित किया है कि झूला एवं पार्किंग आदि राजस्व से संबंधित कार्यों को खुली बोली प्रक्रिया के अंतर्गत अधिक बोली लगाने वाले को स्थान आवंटित किया जाय। इस कार्य में निर्देशों का अनुपालन न किए जाने/लापरवाही पाए जाने पर नगर पालिका की जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जाएगी।

               ददरी मेला का आयोजन 15 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। 12 नवंबर को भूमि पूजन किया जाएगा। 18 नवंबर को घुड़दौड़ का आयोजन किया जाएगा। ददरी मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। ददरी मेला में सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन किया जाएगा, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने