प्रेस नोट जनपद बलिया

 *प्रेस नोट जनपद बलिया*

*दिनांक 06.11.2024*


*थाना मनियर जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 अदद गुम हुए मोबाईल फोन को किया बरामद ।*


*मोबाइल स्वामिनी ने मनियर पुलिस टीम का भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए दिया धन्यवाद ।*


*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री विक्रान्त वीर* द्वारा थाना स्थानीय पर CEIR पोर्टल के माध्यम से दर्ज मोबाईल गुमशुदगी की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बांसडीह महोदय श्री प्रभात कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना मनियर को मिली सफलता ।


उल्लेखनीय है कि आवेदिका का Oneplus मोबाइल ग्राम पनीचा अपने घर से बाजार जाते समय रास्ते मे कही गिर गया था जिस सम्बन्ध में आवेदिका द्वारा अपने मोबाइल की गुमशुदगी CEIR पोर्टल पर दर्ज करायी गयी थी जिसके क्रम में आज दिनांक 06.11.2024 थाना मनियर पुलिस टीम द्वारा CEIR पोर्टल पर रन कराये गये गुमशुदा मोबाईल को थाना क्षेत्र से बरामद कर मोबाईल स्वामिनी को नियमानुसार पुलिस टीम द्वारा सुपुर्द किया गया ।


*बरामद करने  वाली पुलिस टीम का नाम-*

1. क0आ0 मनोज कुमार प्रजापति (CCTNS) थाना मनियर बलिया 

2. हे0का0मु0 बृजभान यादव (CCTNS) थाना मनियर जनपद बलिया

3. म0का0 शिखा मिश्रा थाना मनियर जनपद बलिया



*सोशल मीडिया सेल*

*जनपद बलिया।*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड के अभियुक्त गिरफ्तार

सुनील कुमार(PCS) तहसील सिकंदरपुर के नए एसडीएम

*अज्ञात शव की शिनाख्त में जनपद मऊ पुलिस की मदद करें ।*