बैरिया पुलिस को मिल बड़ी सफलता

 बैरिया पुलिस को मिल बड़ी सफलता



बैरिया  पुलिस कि कार्यवाही में  06 अदद मोटर साईकिल  से गैर प्रान्त हेतु तस्करी की जा रही 17 बोरियों में 102 पेटी 8PM फ्रूटी कुल 881.28 ली0 (कीमत लगभग  5,87,520/- रु0)  अवैध शऱाब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार ।


बलिया ।बैरिया पुलिस कि कार्यवाही में 6 बिना नम्बर प्लेट के 6मोटर साईकिल से गैर प्रान्त हेतु तस्करी कर 17 बोरियो में 102 पेटी 8pm फ्रूटी कुल 881.28लीटर कीमत 587520 रुपये  की शराब धराई।


ज्ञात हो कि दिनांक 21.10.2024 की रात्रि थाना बैरिया पुलिस टीम के उ0नि0 श्री सौरभ कुमार सिंह, उ0नि0 रामप्रसाद बिन्द, उ0नि0प्र0 अजय कुमार मय हमराह फोर्स पुलिस टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति/रात्रि गस्त के दौरान क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि बकुलहा नई बस्ती मे स्थिति प्रमीला सिंह की अंग्रेजी शराब की गोदाम से 50 मी0 पहले उनकी गोदाम से आती हुई 06 मोटर साइकिले दिखायी दी कि पुलिस टीम द्वारा सन्दिग्ध लगने पर उन्हे रूकने का इशारा किया गया तो पुलिस टीम को देखकर सभी लोग गाड़ी छोड़कर इधर-उधर भागने लगे, उनका पीछा कर पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त राहुल कुमार पासवान पुत्र ददन पासवान निवासी मठ योगेन्द्र गिरी बैरिया को 10-15 कदम जाते जाते पकड़ लिया शेष व्यक्ति झाड़ी व अँधेरे का लाभ उठाते हुए खेत की तरफ भाग गये । पकड़े गये व्यक्ति को गिरी हुई मोटर साईकिलो के पास लाकर देखा गया तो 05 मोटर साईकिलो पर 03-03 बोरी व एक मोटरसाईकिल पर 02 बोरी बंधी हुई पायी गयी, प्रत्येक बोरी को खोलकर देखा गया तो प्रत्येक बोरी मे 06-06 पेटी , प्रत्येक पेटी में 48 अदद  8 PM  फ्रुटी प्रत्येक 180  ML (कुल 881.28 ली0) बरामद की गयी । बरामदगगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना बैरिया द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


पूछताछ अभियुक्त-गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि मैं और मेरे साथ के  (1) दीपक कुमार सिंह पुत्र सनतन सिंह नि0 भवन टोला थाना बैरिया जनपद बलिया (2) मणिभूषण सिंह पुत्र अज्ञात नि0 मठ योगेन्द्र गिरी थाना बैरिया जनपद बलिया (3) अमित सिंह पुत्र अज्ञात नि0 सोनवरसा थाना बैरिया जनपद बलिया (4) निखिल उपाध्याय पुत्र अज्ञात नि0 सोनवरसा थाना बैरिया जनपद बलिया एक व्यक्ति जिसका नाम पता नही मालूम हम सब मिलकर बकुलहा स्थित प्रमीला सिंह के गोदाम से प्रमीला सिंह व उनके सेल्समैन पंकज कुमार व ऋषि कुमार गौड़ की मिली भगत से हम लोगो को शराब उपलब्ध कराया जाता है जिसको हम व हमारे साथी मोटरसाइकिल से लादकर नदी के किनारे इकट्ठा करके फिर नाव के सहारे दूसरे राज्य बिहार ले जाकर दोगुने मूल्य पर बेचते हैं । जो रुपया मिलता है आपस मे बांट लिया जाता है इससे पहले भी हम यह कार्य कर चुके है साहब आप लोगो के डर से हमारे अन्य 05 साथी जिनका नाम बताया हूं । व एक का नाम मालूम नही है वो लोग अपनी मोटरसइकिले छोड़कर भाग गये है । बरामद मोटरसइकिलो को e-चालान ऐप से अन्तर्गत धारा 207  mv  Act मे सीज किया गया । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बैरिया पर अभियुक्तो के विरुद्ध  सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड के अभियुक्त गिरफ्तार

सुनील कुमार(PCS) तहसील सिकंदरपुर के नए एसडीएम

*अज्ञात शव की शिनाख्त में जनपद मऊ पुलिस की मदद करें ।*