🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर 100से ऊपर की संख्या पहुँचे लोगो को प्रदर्शन करना पड़ा भारी ।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर 100से ऊपर की संख्या पहुँचे लोगो को प्रदर्शन करना  पड़ा भारी ।



मौके से 44 गिरफ्तार 60 अज्ञात के विरुद्ध हंगामा ,पुलिस से धक्का मुक्की और सरकारी कार्य मे बाधा पहुँचाने का मुकदमा दर्ज


बलिया । पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर 100 से ऊपर की संख्या में पहुँचे ग्रामीण और अन्य जनपद के लोगों के विरुद्ध पुलिस ने शख्त रुख अख्तियार किया ।मौके से 44 लोगों किया गया गिरफ्तार एवं 60 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया । पुलिस ने इन लोगो पर लगाये हंगामा ,धक्का मुक्की और सरकारी कार्य मे बाधा डालने का  गम्भीर आरोप  ।


आदित्य राजभर और राहुल राजभर के साथ वाराणसी से गाजीपुर होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों का कहना है कि एक माह से ऊपर बीत जाने के बाद भी पकड़ी थाना क्षेत्र के नाबालिग रेप पीड़िता की शिकायत को गम्भीरता  से पुलिस द्वारा  नही लिए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे थे लोग जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लेलिया ।


वही पुलिस के द्वारा लगाए गए आरोप में यह बात सामने आ रही है कि वाराणसी से गाजी पुर होते हुए यहाँ तक सुनियोजित तरीके से 100 अधिक लोग यहाँ पहुँचे ,हंगामा किया  और पुलिस से धक्का मुक्की के साथ सरकारी कार्य मे बाधा डाले ।इनके साथ प्राइवेट गनर और बाउंसर के साथ गाड़ियां हायर कर लाये ,  जिसकी जांच की जा रही है ।44 नामजद और 60 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

वीडियो हुई वायरल --

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने