🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

भैंस खरीद कर लौट रहे युवक पर हुआ चाकू से हमला

 भैंस खरीद कर लौट रहे युवक पर हुआ  चाकू से हमला।

रिपोर्टर:-आलम खान



बलिया ।जनपद के हल्दी थाना क्षेत्र के लाख पुर गांव के समीप   भैंस खरीद कर लौट रहे युवक पर चाकू से हुआ हमला  ।युवक  को चाकू मार कर घायल करने के बाद भाग गए ।स्थानीय लोगों ने घायल युवक को पहुचाया सी एस सी सोनवानी ।प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरो ने घायल युवक को जिला चिकित्सालय के लिए किया रेफर।

पीड़ित के अनुसार मार पीट के दौरान आरोपी नगदी भी छीने ।वही घटना के पीछे पुरानी रंजिश का मामला सामने आया जिसकी शिकायत थाना पर की गई थी ।पुलिस  ने परिजनों की तहरीर पर  एफ आई आर दर्ज कर  आरोपियों के धर पकड़ में जुटी  ।

वर्जन

आज दिनांक-04.10.2024 थाना हल्दी अन्तर्गत ग्राम मूराडीह में समय लगभग 13.00 बजे कृष्णा पुत्र शिवजी यादव ग्राम रुद्रपुर थाना हल्दी के साथ चाकू से हमला की घटना की सूचना प्राप्त हुई । इस सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय द्वारा मौके पर पहुँचकर घायल को प्राथमिक इलाज हेतु सीएचसी सोनवानी ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया । जहां पर मजरूब की स्थिति सामान्य है । परिवारजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है । अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु तीन टीमों का गठन कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है । 


इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी बैरिया की विडियो बाइट


पूरा वीडियो देखे


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने