🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

रेलवे ने बनाई वंदेभारत ट्रेन को बलिया से होकर चलाने की योजना

रेलवे ने बनाई वंदेभारत ट्रेन को बलिया से होकर चलाने की योजना 



 बलिया के रेलयात्रियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। रेलवे विभाग ने वंदेभारत ट्रेन को बलिया से होकर चलाने की योजना बनाई है। इसके लिए विभाग ने तैयारियाँ शुरू कर दी है। इसके मुताबिक़, नई रेल लाइन बिछाने और प्लेटफ़ार्म का निर्माण बी कराया जाएगा।


इसको लेकर गुरुवार को मंडल रेल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह ने स्थानीय स्टेशन पर पहुंचकर सभी संभावनाओं को देखा और निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद बातचीत में परिचालन प्रबंधक ने बताया कि बलिया से होकर कई मेल एक्सप्रेस ट्रेन आनंद बिहार, कोलकाता आदि के लिए चलाते हैं। यहां लाइन की उपलब्धता ट्रेन परिचालन के हिसाब से कुछ कम हो रहा है।

इसके लिए कुछ नए प्लेटफ़ॉर्म बनाने और नए रेल लाइन को जोड़ने की संभावनाओं को देखा। उन्होंने बताया कि इस रूट पर वंदे भारत चलाएं, प्रयागराज से पटना या वाराणसी से पटना के लिए। वह प्रस्ताव हम भेजेंगे। स्वीकृति के बाद गाड़ी का संचालन करेंगे। इसके लिए कुछ प्लेटफार्म की आवश्यकता होगी। उसके लिए जमीन की उपलब्धता और कितना निवेश होगा, इसकी जानकारी जुटायी है।


ग़ौरतलब है कि बलिया रेलवे स्टेशन से हर दिन 35 से 40 जोड़ी रेलगाड़ियां गुजरती हैं। इसमें अधिकांश मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें हैं। दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई समेत अन्य कई जगहों के लिए यहां से सीधी रेल सेवा की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में यहां अब संसाधानों की कमी होने लगी है। रेल अधिकारियों का कहना है कि इसे देखते हुए ही नई रेल लाइनों व नये प्लेटफार्मों के निर्माण की भी योजना बनायी जा रही है। काजीपुरा रेलवे क्रासिंग की ओर से बची जगह को इसके लिए उपयोग में लाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने