लखनऊ छपरा एक्सप्रेस ट्रेन को लोको पायलट ने दुर्घटना से बचाया।

  लखनऊ छपरा एक्सप्रेस ट्रेन को लोको पायलट ने दुर्घटना से बचाया।



बलिया ।15054 लखनऊ छपरा एक्सप्रेस ट्रेन को लोको पायलट ने दुर्घटना की आशंका देख इमर्जेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन रोका ।

रेलवे लाइन पर पत्थर रखा देख लोको पायलट ने लगाया इमर्जेंसी ब्रेक ।

बलिया के बकुल्हा स्टेशन के आगे और माझी पुल से300 मीटर पहले  सुबह 10.40दिखा लाइन पर पत्थर ।

इंजन के सेफ्टी गार्ड से टकरा कर हटा पत्थर ।

सेफ्टी सुनिश्चित कर लोको पायलेट ने गाड़ी को गन्तव्य कि ओर किया रवाना ।

सीओ बैरिया के अनुसार माझी पुल के 300 मीटर पहले की यह घटना है ।

रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सेफ्टी गार्ड से पत्थर टकराने से स्लीपर में कुछ खुरचन आई है ।

मौके पर आरपीएफ एवं क्षेत्रीय पुलिस पहुच कर जांच कर रही है ।

आवागमन सुचारू रूप से संचालित है ,ट्रेन बिना व्यवधान के अपने गंतव्य को रवाना हो गयी ।

बाइट -क्षेत्राधिकारी बैरिया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड के अभियुक्त गिरफ्तार

सुनील कुमार(PCS) तहसील सिकंदरपुर के नए एसडीएम

*अज्ञात शव की शिनाख्त में जनपद मऊ पुलिस की मदद करें ।*