🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

बुलडोजर एक्शन पर सर्वोच्च न्यायालय बनाएगा गाइडलाइन, इसके बनने तक बुलडोजर एक्शन पर रखना होगा सरकारों को नियंत्रण

 बुलडोजर एक्शन पर सर्वोच्च न्यायालय बनाएगा गाइडलाइन, इसके बनने तक बुलडोजर एक्शन पर रखना होगा सरकारों को नियंत्रण

रिपोर्टर:-आलम खान



किरायेदार ने किया अपराध, मकान मालिक का ध्वस्त कर दिया घर 

नई दिल्ली।। देश के कई राज्यों मे यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी के बुलडोजर एक्शन को अपनाने के बाद इस के खिलाफ कई याचिकायें सर्वोच्च न्यायालय मे दाखिल की गयी है। जिनकी सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने बड़ा कदम उठाया है। माननीय कोर्ट ने कहा है कि वह बुलडोजर एक्शन के लिए देशव्यापी गाइडलाइन बनाएगा। इसके लिए उसने राज्यों से भी सुझाव माँगे हैं। 


     आरोपितों के घर गिराने पर जताया आश्चर्य 

सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस केवी विश्वनाथन और जस्टिस बीआर गवई की बेंच ने सोमवार (2 सितम्बर, 2024) को देश भर में पुलिस-प्रशासन के बुलडोजर एक्शन लेने पर सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मुद्दे को देशव्यापी स्तर पर सुलझाए जाने की जरूरत है। कोर्ट ने कहा इस मामले में गाइडलाइन बनाया जाना जरूरी है। 

मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सभी राज्यों से सुझाव माँगे हैं जिन्हें इमारतें तोड़ने सम्बन्धित नई गाइडलाइन में सम्मिलित किया जा सकता है। हालाँकि, सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी भी जताई। कोर्ट ने कहा, “किसी का घर सिर्फ इसी आधार पर कैसे गिराया जा सकता है कि वह किसी अपराध का आरोपित है? उसका घर तो तब भी नहीं तोड़ा जा सकता जब अपराध सिद्ध हो जाए।” कोर्ट ने यह भी कहा कि हम अवैध इमारतों को किसी भी तरह नहीं बचाएँगे। 

यूपी सरकार ने कहा - किसी आरोपी का नहीं बल्कि अवैध निर्माण को किया गया ध्वस्त 

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश ने भी अपना पक्ष रखा। उत्तर प्रदेश की तरफ से पेश सोलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, “किसी अचल संपत्ति को सिर्फ इसलिए ध्वस्त नहीं किया जा सकता क्योंकि आरोपित किसी अपराध में शामिल है और वह इसलिए तोड़ा जा सकता है जब इमारत अवैध हो।”

उत्तर प्रदेश ने यह भी कहा कि वही इमारतें गिराई गई हैं, जो अवैध हैं और उन्हें तब ही गिराया गया जब इनके मालिकों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के स्टैंड की तारीफ भी की है। कोर्ट ने यह भी कहा कि गाइडलाइन बनने तक बुलडोजर एक्शन पर नियंत्रण रखा जाए। 

किरायेदार ने किया अपराध, मकान मालिक का ध्वस्त कर दिया घर 

सुप्रीम कोर्ट यह सुनवाई उन याचिकाओं के संबंध में सुन रहा है, जिनमें कहा गया है कि उनका घर सिर्फ इसलिए गिराया गया क्योंकि उसमें आरोपित रहता था। सुप्रीम कोर्ट में 2 याचिकाएँ मध्य प्रदेश और राजस्थान से दायर की गई हैं। राजस्थान की याचिका में कहा गया है कि उनका घर सिर्फ इसलिए गिराया गया क्योंकि उसमे रहने वाले किराएदार ने अपराध किया था। 


इसके अलावा दिल्ली में भी घर गिराने को लेकर एक याचिका सुप्रीम कोर्ट के सामने पहुँची। हरियाणा के नूंह में भी घर गिराए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के समक्ष याचिकाएँ पहुँची थी। अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले में आगे सुनवाई करके गाइडलाइन जारी करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने