सिकन्दरपुर के ऐतिहासिक गड़बोड़ा गड़ही के अस्तित्व को भू माफियाओं से बचाने के लिए एसडीएम सिकन्दरपुर को पत्रक सौंपा।
सिकन्दरपुर के ऐतिहासिक गड़बोड़ा गड़ही के अस्तित्व को भू माफियाओं से बचाने के लिए एसडीएम सिकन्दरपुर को पत्रक सौंपा।
रिपोर्टर:आलम खान
नगर के ऐतिहासिक गड़बोड़ा गड़ही के अस्तित्व को भू माफियाओं से बचाने के लिए मंगलवार को समाजसेवी व पूर्व नगर चेयरमैन प्रत्याशी गनेश प्रसाद सोनी के नेतृत्व में सैकड़ो नगरवासीयों सहित कई दल के नेताओ ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सिकन्दरपुर को पत्रक सौंपा। तहसील परिसर में नगरपंचायत के सैकड़ो नगरवासी व क्षेत्रवासीयों के साथ पहुँचकर नारा लगाते हुए ,भू -माफिया कब्जा छोड़ो, गड़बोड़ा गड़ही मुक्त करो के नारों से पूरा तहसील परिसर गूंज उठा।
पत्रक देने के दौरान सोनी ने कहा कि गड़बोड़ा गड़ही जो सिकन्दरपुर के मध्य भाग मोहल्ला मिल्की में स्थित जल संरक्षण व निकासी का उत्तम साधन है ।यह ऐतिहासिक गड़ही गड़बोड़ा जिसे भूमाफिया नेअवैध कब्जा कर रखा हैं,जिससे आगे चल कर नगर में जल जमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है। साथ ही अवैध कब्जा से इसके अस्तित्व पर ग्रहण लग सकता है।
इसी निमित्त गड़ही गड़बोड़ा के अस्तित्व को बचाने के लिए स्थानीय लोगों को लेकर एसडीएम सिकन्दरपुर को मुख्यमंत्री के नाम एक पत्रक सौंपा गया।एक इसी जमीन के भूभाग पर सिविल न्ययालय द्वारा भी स्थगन आदेश होने के बावजूद भू माफियाओ द्वारा कब्जा किया जा रहा है । वही एसडीएम कोर्ट में सरकार बनाम अजहर खान का मुकदमा भी चला है , जो यह दर्शाता है कि पूर्व में यह गड़ही थी।सोनी ने कहा कि अगर तत्काल प्रभाव से गड़ही के कब्जे को नही रोका गया तो हम नगरवासी अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे। इस अवसर पर पूर्ण जिला पंचायत सदस्य भोला सिंह, संतोष सोनी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गुड्डू सिंह, बीके मिश्रा, रामजी वर्मा,दीपक सैनी, समशेर,परवेज आलम, सुरेश सिंह, ओम जी गुप्ता,मुसाफिर राम, जितेश सोनी, दीपक सैनी, दुर्गा दास, शम्भू खरवार,कन्हैया रावत,संजय सोनी, बूढा चौहान,उमा शंकर गुप्ता, वीरेंद्र यादव, आदि सैकड़ो नगरवासी मौजूद थे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें