नरही पुलिस को मिली एक और सफलता ई-रिक्शा से तस्करी के लिए बिहार ले जा रहे 51.1 ली0 अवैध शराब के साथ एक को पकड़ा।

  नरही  पुलिस को मिली एक और सफलता ई-रिक्शा से तस्करी के लिए बिहार ले जा रहे 51.1 ली0 अवैध शराब के साथ एक को पकड़ा।

रिपोर्टर:-आलम खान



बलिया।पुलिस अधीक्षक बलिया म विक्रांत वीर के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री व निष्कर्षण पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज नरही पुलिस ने ई रिक्शा से 51.1लीटर शराब कि तस्करी करने वाले तस्कर को पकड़नें मे मिली कामयाबी।

 आज दिनांक 01.09.2024 को थाना नरही के चौकी प्रभारी कोरण्टाडीह उ0नि0 अखिलेश कुमार सिंह मय हमराह के साथ चेकिंग संदिग्ध/वाहन की देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबीर खास से मिली सूचना कि एक व्यक्ति एक ई-रिक्शा से दुलारपुर एकौनी देशी शराब की दुकान से काफी मात्रा में शराब लेकर तस्करी के लिए बिहार में ले जा रहा है । मूखबीर खास की सूचना पर विश्वास कर उक्त स्थान पर पर पहुँच कर 1 अभियुक्त सुनील यादव पुत्र बालेश्वर यादव निवासी सोहनीपट्टी थाना नगर जिला बक्सर बिहार उम्र 20 वर्ष को पुलिस हिरासत में लिया गया, हिरासत में लिये गये अभियुक्त के कब्जे से ई-रिक्शा नं0- BR 44 EK 0741 की तलाशी लेने पर पर लदे 180 ml के 135 पाऊच दबंग देशी मसाला, 200 ml के 134 पाऊच पावर हाउस यूपी एमएल मसाला कुल 51.1 ली0 अवैध शराब व 01 अदद मोबाइल की पैड नोकिया बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना नरही जनपद बलिया पर मु0अ0सं0 238/2024 धारा 60 उ0प्र0 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड के अभियुक्त गिरफ्तार

सुनील कुमार(PCS) तहसील सिकंदरपुर के नए एसडीएम

*अज्ञात शव की शिनाख्त में जनपद मऊ पुलिस की मदद करें ।*