🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

बलिया जिले के किशोर चेतन गांव के वायु सेना जवान की दुर्घटना में हुई मौत

बलिया जिले के किशोर चेतन गांव के  वायु  सेना जवान की दुर्घटना में हुई मौत

रिपोर्टर:-आलम खान



 क्षेत्र के चेतन किशोर निवासी वायु सेना में तैनात जवान( सार्जेंट) की जैसलमेर राजस्थान के एयर फोर्स स्टेशन में बाइक और ट्रक की भिड़ंत में मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराह्न शुक्रवार को सार्जेंट सुमित कुमार राय पुत्र ताराचंद राय उम्र 33वर्ष निवासी चेतन किशोर अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर एयर फोर्स स्टेशन से बाहर निकल रहे थे ,तभी तेज रफ्तार से आ रही एयर फोर्स की ट्रक ने सुमित को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उनकी घटना स्थल पर मौत हो गयी। सुमित अपने पीछे पूरा परिवार छोड़ कर चले गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। तत्पश्चात अंतिम संस्कार हेतु उन्हें पैतृक गांव चेतन किशोर लाय गया।दिन रविवार को जब एयर फोर्स जवान का शव गांव आया तो परिवार सहित ग्राम व क्षेत्र वासियों की भीड़ उम्र पड़ी। गोरखपुर से आये एयर फोर्स के जवानों ने  राजकीय सम्मान से  सलामी वअंतिम विदाई दी , पूरा गांव गमगीन रहा। कठौड़ा के घाघरा नदी के तट पर  अंतिम संस्कार किया गया । पूर्व विधायक भगवान पाठक ने कठौड़ा घाट पहुँच कर अंतिम विदाई व भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने