अग्रिम आदेश तक नायब तहसीलदार, बाँसडीह देखेंगे तहसीलदार का काम



 बलिया, बैरिया एवं रसड़ा 

में नये तहसीलदार


अग्रिम आदेश तक नायब तहसीलदार, बाँसडीह देखेंगे तहसीलदार का काम


बलिया। 5 मार्च। (डी एन एन) जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बलिया, बांसडीह एवं बैरिया के तहसीलदार को स्थानान्तरित करते हुए नई तैनाती पर तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश जारी किया है।

जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मनोज कुमार राय को तहसीलदार सदर, बलिया के पद से तहसीलदार, बैरिया के पद पर स्थानांतरण किया गया है। सुदर्शन कुमार को तहसीलदार, बैरिया के पद से तहसीलदार, रसड़ा के पद पर स्थानांतरण किया गया है।

निखिल शुक्ल को तहसीलदार, बांसडीह के पद से तहसीलदार सदर, बलिया के पद पर स्थानांतरण किया गया है।

जिलाधिकारी ने दीपक कुमार सिंह, नायब तहसीलदार, बाँसडीह को अग्रिम आदेश तक अपने दायित्वों के साथ तहसीलदार, बाँसडीह के दायित्वों का भी निर्वहन करने का आदेश दिया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड के अभियुक्त गिरफ्तार

सुनील कुमार(PCS) तहसील सिकंदरपुर के नए एसडीएम

*अज्ञात शव की शिनाख्त में जनपद मऊ पुलिस की मदद करें ।*