🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

फर्जी ट्रैपिंग केस में फंसाये जाने के विरुद्ध उ.प्र. लेखपाल संघ, तहसील सिकन्दरपुर के लेखपालों ने दिया धरना।

 


सिकन्दरपुर बलिया:- तहसील सरोजनीनगर में कार्यरत लेखपाल विन्देश कुमार रावत द्वारा शासकीय कार्यों का निर्वहन करते समय शासकीय भूमि पर अवैध प्लाटिंग करने वालों द्वारा साजिश रचकर फर्जी ट्रैपिंग केस में दिनांक 31 दिसम्बर 2024 को फंसाया गया है,






जिससे आक्रोशित होकर तहसील सिकन्दरपुर के समस्त लेखपाल तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार करते हुए धरनारत है अपनी मांगो में विन्देश कुमार रावत, लेखपाल  को पूर्व में सतर्कता अधिष्ठान कर्मचारी द्वारा फर्जी तरीके से ट्रैप कराने की धमकी दी गयी थी, इसके उपरान्त दिनांक 31 दिसम्बर 2024 को फर्जी तरीके से ट्रैपिंगकी गयी है। जिसके विरुद्ध उत्तर पटेश लेखपाक संघ अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की घोषणा की गई है

मांग

1.उक्त ट्रैपिंग की मजिस्ट्रेटियल जांच

करायी जाय तथा


2.दोषी पाये जाने पर फर्जी केस में फंसाने वाले ट्रपिंग टीम के विरुद्धविधिक कार्यवाही की जाय

3. घटनास्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की वीडियो फुटेज सुरक्षित करायी


सूत्रों द्वारा बताया गया  कि सतर्कता विभाग कर्मचारी के रिश्तेदार द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही है, जिसमें शासकीय भूमि भी सम्मिलित हैं,


जिस पर पूर्व में लिखित आख्या दिनांक 21 दिसम्बर 2024 को विन्देश कुमार रावत, लेखपाल द्वारा उच्च अधिकारियों को दी जा चुकी है।


अतः शासकीय भूमि को तत्काल खाली कराकर शासकीय भूमि पर प्लाटिंग करने वाले दोषियों के विरुद्ध एन्टी-भूमाफिया के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत करायी जाय ।

इस दौरान राजस्व निरीक्षक हरिराम यादव राम पूजन राम सियाराम यादव उमाशंकर राम व रजिस्टर कांगो विजय शंकर मिश्रा लेखपाल संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह उर्फ हुकुम सिंह और लेखपाल संघ के मंत्री प्रदीप कुमार पासवान, पवन कुमार पाण्डेय, सचिन यादव, प्रेम शंकर यादव, अमरनाथ आदि लेखपाल भाई मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने