बलिया में क्रूज सेवा के संचालन से शुरू होगा पर्यटन का नया युग
रिपोर्टर:-आलम खान
जल परिवहन के क्षेत्र में अव्वल बनेगा बलिया, होगी जल परिवहन संस्थान की स्थापना दयाशंकर सिंह परिवहन मंत्री
जल मार्ग प्राधिकरण के जहाज से गंगा का निरीक्षण करते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह
डीएनएन । बलिया। 26 मार्च। उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री ने बलिया में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए क्रूज सेवा शुरू करने की बात कही है। श्री सिंह आज यहां माल्देपुर व संगमघाट पर गंगा नदी में जेट्टी निर्माण के बाबत निरीक्षण कर रहे थे। क्रूज सेवा बलिया में पर्यटन के नए युग का शुभारंभ करेंगी।
कोलकाता के हल्दिया से प्रयागराज तक राष्ट्रीय नदी जलमार्ग नंबर एक में जल परिवहन की दिशा में हो रहे विकास के क्रम में बलिया पहुंचे भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के जहाज से प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने गंगा नदी में निरीक्षण किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन के तौर पर गंगा किनारे माल्देपुर व संगम घाट पर प्रस्तावित दो जेट्टी यानी जहाजों के पड़ाव स्थल का निरीक्षण कर स्थान को फाइनल किया। इस दौरान मंत्री ने जलमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों संग नदी व आसपास पर्यटन के विकास की संभावनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की और उसे मूर्त रूप देने का निर्देश दिया। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि जल परिवहन की दिशा में अपना जनपद भी अव्वल बनेगा। गंगा नदी व आसपास क्षेत्र को पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जाएगा। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जलमार्ग के विकास की योजना जल्द लोगों को दिखाई देगी। यहां जेट्टी के निर्माण से हल्दिया (कोलकाता) से बलिया, वाराणसी और प्रयागराज तक जल परिवहन सुगम होगा। इससे व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और यात्री सेवाओं में भी सुधार होगा। माल ढुलाई में समय की बचत के साथ-साथ लागत भी कम आएगी। इस दौरान चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल, प्राधिकरण के अधिकारी रणधीर कुमार, पूर्व प्रमुख गुड्डू राय, सीए बलजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
बलिया में होगी जल परिवहन संस्थान की स्थापना।
डीएनएन। बलिया । परिवहन मंत्री ने कहा कि परियोजना के तहत बलिया में एक जल परिवहन संस्थान (इनलैंड वाटरवे कॉलेज) की स्थापना की जाएगी, जहां युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे जल परिवहन के क्षेत्र में कुशल कर्मियों की संख्या बढ़ेगी और नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें