🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

कस्तूरबा विद्यालयो में चलेगा ईट राइट अभियान

 



कस्तूरबा विद्यालयो में चलेगा ईट राइट अभियान


बलिया। जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक अपर जिलाधिकारी डी0पी0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में मंगलवार सम्पन्न हुई। 

सहायक आयुक्त द्वितीय वेद प्रकाश   मिश्र ने बताया कि विभाग ने 2023-24 में प्रवर्तन की कार्यवाही में 1307 खाद्य पदार्थ के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण, 200 प्रतिष्ठानों पर छापे मारे गये, जहां से 226 नमूने संग्रहित किये गये जिसमे 240 नमूनों की रिपोर्ट(पिछले सत्र के नमूनों की रिपोर्ट भी इस सत्र में मिली है) प्राप्त हुई है। इसमें 112 अधोमानक, 30 मिथ्याछाप और 24की रिपोर्ट असुरक्षित की है। जबकि 166 नमूने मानक के अनुरूप नाहीं पाये गये है। ए0ओ0 कोर्ट में कुल 224 वाद दायर किये गये है। जिसमे 147 वादों को निस्तारित करते हुए 30 लाख 54हजार रुपए अर्थदण्ड लगाए गये है।

श्री मिश्र ने बताया कि 1 अप्रैल से 24 अप्रैल 2024 तक प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए विभागीय टीम ने 1393 खाद्य पदार्थ की दुकानों के निरीक्षण किये है। 236 छापे मारे गये। इसमें 268 नमूने लिये गये। जिसमे 160 नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हुआ है।  जिसमे 83 अधोमानक, 12 असुरक्षित मिथ्याछाप के 17 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। रिपोर्ट के आधार पर ए0ओ0 कोर्ट में 96 व न्यायिक न्यायालय में 22 वाद दायर किये गये। प्रवर्तन की कार्यवाही में दायर किये गये वादों में ए0ओ0 कोर्ट से कुल 134 वाद निर्णीत किये गये जिसमे 15 लाख 30हजार रुपये अर्थदण्ड लगाए गये।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि 'ईंट राईट स्कूल' के तहत नगरा, गड़वार, रसड़ा, चिलकहर व सोहांव के कस्तूरबा विद्यालयों का चयन किया गया है, जहां सुरक्षित स्वस्थ और पौष्टिक भोजन चेक करने उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा शीघ्र ही आभियान चलाया जायेगा।

बैठक में  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सुभाष कुमार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मराज शुक्ला, अनिल कुमार, ओम प्रकाश यादव, राकेश प्रमोद कुमार, सतीश कुमार सिंह अखिलेश कुमार मौर्य, औषधि निरीक्षक सिद्धेश्वर शुक्ला, केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष

आनंद कुमार सिंह,  प्रतिनिधि व्यापार मंडल से विजय कुमार, दुग्ध विकास अधिकारी माता प्रसाद, रेड क्रॉस सोसाइटी से शैलेंद्र पांडे आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने