🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

अब सरकार गेहूं-चावल के साथ ज्वार और बाजरा भी वितरित करेगी



अगले माह होने वाले वितरण में राशन कार्ड धारकों को मोटे अनाज में ज्वार व बाजरा भी दिया जाएगा। अंत्योदय कार्ड पर बाजरा मिलेगा, पात्र गृहस्थी कार्ड पर ज्वार दिया जाएगा। इसके साथ ही चावल व गेहूं भी मिलेगा। जिले में 794539 परिवार राशनकार्ड धारक हैं। इनमें अंत्योदय राशन कार्डों की संख्या 63148 है। पात्र गृहस्थी कार्ड 731391 हैं। इनको 1383 दुकानों से राशन मिलता है।

अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 किलोग्राम राशन मिलता है। पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलोग्राम राशन दिया जाता है। उनको चावल व गेंहू मिलता है। अगले माह जनवरी में उनको ज्वार व बाजरा भी दिया जाएगा। अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 17 किलोग्राम गेहूं, 13 किलोग्राम चावल, पांच किलोग्राम बाजरा दिया जाएगा। पात्र गृहस्थी कार्ड पर प्रति यूनिट 2.30 किलोग्राम गेहूं, 1.70 किलोग्राम चावल व एक किलोग्राम ज्वार दिया जाएगा

जिलापूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जनवरी में यह वितरण किया जाएगा। किसी कार्डधारक को अगर राशन मिलने में कोई समस्या आ रही है तो वह क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व जिलापूर्ति अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकता है। राशन वितरण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने