Copy disable

BREAKING NEWS

भारतेंदु कला मंच ददरी मेला में आये मशहूर कौव्वाल अल्ताफ रजा को मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित ।

 


बलिया ।जनपद के ऐतिहासिक ददरी मेला के भारतेंदु कला मंच पर आए  मशहूर कौव्वाल  अल्ताफ रजा को मोमेंटो देकर मुख्य रजश्व अधिकारी त्रिभुवन ने किया सम्मानित । मंच पर आये मशहूर कौव्वाल अल्ताफ रजा ने कौव्वाली प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबुर किया पर श्रोताओ की कमी कही न कही उन्हें भी चुभती रही । एक जमाना था जब अल्ताफ के गाये कौव्वाली को सुनने के लिए लोग टेप रिकॉर्डर के इर्द गिर्द घूमते नजर आते थे लेकिन आज उन्हें सामने से सुनने वालों की कमी देखी गयी ।

वैसे सोशल मीडिया के जमाने मे सर्द रात में कौवाली का मजा लेने से दूरी बना कर जनता ने इसारो इसारो में  बोली "तुम तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाओगे  सुबह पहली गाड़ी से घर को लौट जाओगे "।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने