Copy disable

BREAKING NEWS

बिहार PCS 2024 में बलिया की बेटी ने किया बलिया जिले का नाम रोशन



बिहार पीसीएस-2024 की परीक्षा मे गड़वार थाना क्षेत्र की पान्डेयपुर निवासी शालिनि पान्डेय पुत्री विजय पान्डेय  ने सफलता हासिल कर क्षेत्र व गाँव का नाम रोशन किया है।इस सफलता से सभी खुशी से गदगद हैं। शालिनी के पिता शिक्षक हैं, शालिनी को एलईओ के पद पर चयन हुआ है।शालिनि ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय माता पिता को दिया है। कहा कि सफलता के पीछे मेरे माता पिता बराबर हौसला अफजाई करते रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने