डाक अधीक्षक बलिया 17 लाख के गमन के आरोप में उप डाकपाल सोहांव हुए गिरफ्तार।

डाक अधीक्षक बलिया 17 लाख के गमन के आरोप में उप डाकपाल  सोहांव हुए गिरफ्तार।



बलिया ।दिनांक 06.12.2023 को उपडाकघर सोहांव के वार्षिक निरीक्षण के दौरान सरकारी नकदी कम पायी गयी ।जिसके क्रम में सहायक डाक अधीक्षक उपमण्डल रसड़ा के प्रर्थना पत्र दिनांक 25/06/2024 के द्वारा दर्ज शिकायत अभियुक्त    राजेश कुमार पुत्र श्री अशोक कुमार शर्मा उपडाकपाल सोहाव थाना नरही को आज नरही पुलिस ने गिरफ्तार किया ।


    उप डाकघर सोहांव बलिया के वार्षिक निरीक्षण के दौरान मिली कम नगदी कि शिकायत दिनांक 25.06.2024 को थाना नरही पर प्रार्थी श्यामा चरण मिश्र पुत्र श्री पुजारी मिश्र ग्राम केशरी छपरा पोस्ट कोटवा बाजार जिला कुशीनगर, वर्तमान में सहायक डाक अधीक्षक उपमण्डल रसड़ा द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया था ।किदिनांक 06.12.2023 को उपडाकघर सोहांव के वार्षिक निरीक्षण के दौरान सरकारी नकदी कम पायी गयी जिसकी सूचना अधीक्षक डाकघर बलिया मण्डल बलिया को दिया गया जिसके आलोक में श्री राजेश कुमार पुत्र श्री अशोक कुमार शर्मा उपडाकपाल सोहाव थाना नरही जिला बलिया स्थाई पता ग्राम ठकुरी पोस्ट- बनिल्ला थाना पालीगंज जिला पटना बिहार को निलम्बित किया गया। गबन के आलोक में अधीक्षक डाक बलिया मण्डल बलिया महोदय के द्वारा जांच कमेटी का गठन किया गया जिसमें श्यामा चरण मिश्र सहायक डाक अधीक्षक उपमण्डल रसड़ा को अध्यक्ष तथा श्री अंगद कुमार यादव उपमण्डलीय निरीक्षक डाकघर केन्द्रीय उपमण्डल बलिया को सदस्य नामित किया गया। श्री राजेश कुमार पुत्र श्री अशोक कुमार शर्मा उपडाकपाल सोहांव दिनांक 26.06.2023 से दिनांक 11.12.2023 तक (निलम्बन होने तक) के अवधि तक उपडाकपाल सोहांव के रुप में कार्य किया। जिसमें इनके द्वारा इस अवधि में निम्न लिखित अनियमितता करके अब तक कुल रु 1700000.00/- रु (सत्रह लाख रू0) के गबन का मामला प्रकाश में आया है। अतः उपरोक्त अभियुक्त के  विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही करने की कृपा करें । जिसके क्रम में थाना नरही पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था ।


   इसी क्रम में दिनांक 23.10.2024 को नरही थाना की पुलिस टीम के उ0नि0 श्री धनन्जय प्रसाद शुक्ल मय हमराह हे0का0 अशोक पाण्डेय द्वारा थाना नरही पर पंजीकृत मु0अ0सं0 181/2024 धारा 409 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तारी हेतु उसके घर पर दबिश देकर अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र श्री अशोक कुमार शर्मा उप डाकपाल सोहांव थाना नरही जनपद बलिया, स्थायी पता ग्राम ठकुरी थाना पालीगंज जनपद पटना बिहार उम्र करीब 37 वर्ष* को समय करीब 01.30  बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड के अभियुक्त गिरफ्तार

सुनील कुमार(PCS) तहसील सिकंदरपुर के नए एसडीएम

*अज्ञात शव की शिनाख्त में जनपद मऊ पुलिस की मदद करें ।*