🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

जिलाधिकारी ने की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक अपंजीकृत निजी अस्पतालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश

 जिलाधिकारी ने की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक अपंजीकृत निजी अस्पतालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश  

रिपोर्टर:-आलम



   बलिया।  जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। 

       बैठक में जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,चिलकहर में अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के सापेक्ष   

आर0सी0एच0 पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं की पंजीकरण की फीडिंग में प्रगति कम पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी को प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने संस्थागत प्रसव में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कार्ययोजना बनाकर शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने नियमित टीकाकरण तथा जननी सुरक्षा योजना के तहत् लाभार्थियों व आशाओं के भुगतान में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए।

            जिलाधिकारी ने अपंजीकृत निजी अस्पतालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान कहा कि इस कार्यक्रम को गंभीरता से लिया जाय। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विद्यालयों की भ्रमण की सूचना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की भ्रमण की सूचना जिला कार्यक्रम अधिकारी को समय से उपलब्ध कराई जाय तथा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस टीम द्वारा ठीक प्रकार से कार्य नहीं किया जा रहा है, उस टीम के विरुद्ध कार्यवाही की जाय। 

             जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाए जाने के कार्य में प्रगति की समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को सी0एस0आर0 फण्ड से आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए वजन मशीन एवं लंबाई नापने वाली मशीन  क्रय किए जाने के लिए इस्टीमेट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए

                 बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वी0 पी0 द्विवेदी ने बताया कि जिला अस्पताल में ब्लड सेपरेशन यूनिट इंस्टॉल हो गया है तथा लाइसेंस भी मिल गया है, शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा।

                   बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री ओजस्वी राज तथा सीएमएस श्री सुजीत कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने