🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

शराब पी रहे दो शराबी आपस मे भिड़े एक कि मौत ।

शराब पी रहे दो शराबी आपस मे भिड़े एक कि मौत ।



बलिया ।एक साथ बैठ कर शराब पी रहे दो लोग किसी बात को लेकर आपस मे भीड़ गए ।इसके बाद एक शराबी का पुत्र भी झगड़े में  आकर हुआ शामिल और पिता पुत्र मिलकर किये लहू लुहान ।घायल अवस्था मे 30 वर्षीय बलिराम पांडे को इलाज के लिए ले जाते हुए रास्ते मे हुई मौत ।


 पुलिस के अनुसार 9.10.2024 को शाम लगभग 6:30 बजे थाना रेवती पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम मून छपरा में दो पक्षों में मारपीट हो गई है । सूचना मिलते ही तत्काल रेवती पुलिस मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि बलिराम पांडे पुत्र स्वर्गीय राम सिहासन पांडे उम्र लगभग 30 वर्ष एवं कमलेश गोंड (50)पुत्र स्वर्गीय गंगा गोंड साथ बैठकर शराब पी रहे थे, इसी बीच उनमें आपस में किसी बात को लेकर वाद विवाद एवं मारपीट शुरू हो गई जिसके पश्चात कमलेश गोंड ने अपने पुत्र शैलेंद्र गोंड (30) वर्ष के साथ मिलकर लाठियों से बलिराम पांडेय पर कई वार किए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।  रेवती पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचते ही गंभीर रूप से घायल बलिराम पांडे को लेकर इलाज हेतु जिला अस्पताल बलिया की ओर रवाना हो गई परंतु रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई।जिला अस्पताल बलिया पहुंचने पर उसे डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया जिसके पश्चात शव को मोर्चरी हाउस बलिया में दाखिल कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा मौके का मुआयना कर लिया गया है। फॉरेंसिक टीम के द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर नियमानुसार आवश्यक साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं।


मृतक की मां पुष्पा पांडे पत्नी स्वर्गीय राम सिहासन पांडे की तहरीर के आधार पर  कमलेश गोंड एवं शैलेंद्र गोंड के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। दोनों नामजद अभियुक्त पुलिस की हिरासत में है जिनसे पूछताछ की जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने