🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

दुकान से घर जा रहे युवक पर जानलेवा हमला ।

दुकान से घर जा रहे युवक पर जानलेवा हमला ।

रिपोर्टर:-आलम खान




थाना उभांव क्षेत्र में गोली चलने की सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारीगण द्वारा मय फॉरेंसिक, SOG टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर व 04 नामजद एवं एक अज्ञात में से 03 व्यक्तियों को चिन्हित कर पूछताछ करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है, इस सम्बन्ध में ASP बलिया की बाईट

बलिया।माली पुर चट्टी पर स्थित अपनी दुकान से जमुआव अपने घर जा रहे युवक को गोली मार कर घायल करने का सन सनी खेज मामला प्रकाश में आया है ।



दुकान से लौट रहे युवक पर  उभाव थाना क्षेत्र  के  नौरंगिया में हमलावरों ने किया जान लेवा हमला जिसमे युवक के जंघे को गोली आर पार कर गयी ।हमलावर घटना को अंजाम देकर भाग गए ।घायल युवक ने खुद ही पुलिस को घटना की जानकारी दी । लोगो ने तत्काल घायल युवक को सीयर सी एच सी पहुचाया जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर घायल को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया ।


घटना के पीछे क्या कारण --    



घायल युवक ने बताया कि मैं मरीब 7 बजे अपनी दुकान से घर जा रहा था तो हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया ।इस घटना के पीछे लड़की से प्यार करना है ।जिस लड़की से मेरा अफेयर चल रहा था उसके चक्कर मे दो बार जेल जा चुका हूँ ।अब उसकी सगाई हो गयी है ।लड़की पहले मेरे पक्ष में थी अब ससुराल वालों के पक्ष में है ।उसके ससुराल वाले घटना को अंजाम दिए । अब घायल के बयान में कितना दम है पुलिस जांच में जुटी ।फिलहाल उसका इलाज जिला चिकित्सालय चल रहा है ।बयान घायल ------

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने