Copy disable

BREAKING NEWS

नदियों के जलस्तर में बृद्धि होने की संभावना बढ़ी ।

नदियों के जलस्तर में बृद्धि होने की संभावना बढ़ी ।



प्राप्त सूचना के अनुसार अभी जनपद के नदियों के जलस्तर में एक बार पुनः बृद्धि कि सम्भावना है  लेकिन घबड़ाने कि जरूरत नही है ।

19 सितम्बर को कानपुर बैराज से 3.5लाख क्यूविसेक  पानी छोड़ा गया है जो सम्भवतः 22 /23सितम्बर को बलिया पहुचने कि सम्भावना व्यक्त कि गयी है ।।

जनपद के नदियों की स्थिति देखी जाए तो घाघरा (सरयू) का जलस्तर तेजी से कम हो रहा है वही गंगा भी घटाव की ओर है ।

अब आगे आने वाले पानी से बड़ी हानि की संभावना नही है ।वैसे जिला प्रशासन एवम बाढ़ खण्ड  हर स्थिति पर नजर लगाए हुए है किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी पूर्ण है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने