🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

बलिया दीवानी न्यायालय में हिन्दी सप्ताह कार्यक्रम का हुआ समापन

 बलिया दीवानी न्यायालय में हिन्दी सप्ताह कार्यक्रम का हुआ समापन



बलिया। दीवानी न्यायालय में शुक्रवार को हिन्दी सप्ताह कार्यक्रम का समापन, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अमित पाल सिंह द्वारा किया गया। समापन कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री अमित पाल सिंह जनपद न्यायाधीश द्वारा दीप प्रज्वलित कर व मॉ सरस्वती के चित्र पर मल्यार्पण कर किया गया। हिन्दी दिवस के समापन पर उपस्थित हिन्दी कवि श्री शशि कुमार, श्री विद्या सागर उपाध्याय एवं श्री अरविन्द उपाध्याय द्वारा बारी-बारी से अपने-अपने वक्तव्य कविता प्रस्तुत किया गया एवं जनपद न्यायाधीश द्वारा उपस्थित कवि को अंग वस्त्र, पुस्तक (गोदान) व प्रशस्ति पत्र सम्मान के रूप में दिया गया।


जनपद न्यायाधीश श्री अमित पाल सिंह द्वारा हिन्दी दिवस के समापन पर अपने विचारों को प्रकट किया। इसके साथ ही सुश्री गार्गी शर्मा सिविल जज (सी0डि0) बलिया एवं श्री महेश चन्द्र वर्मा विशेष न्यायाधीश (ई0सी0एक्ट) द्वारा हिन्दी दिवस के समापन पर सम्बोधन किया। हिन्दी में लेखन रचना प्रस्तुत करने पर सभी प्रतिभागीयों को जनपद न्यायाधीश द्वारा पुरस्कृत करते हुये प्रशस्ति पत्र दिया गया।उक्त कार्यक्रम में श्री विरेन्द्र कुमार पाण्डेय प्रधान न्यायाधीश, श्री अरविन्द कुमार उपाध्याय पीठासीन अधिकारी एम0ए0 सी0टी0 बलिया, व अन्य न्यायिक अधिकारीगण, अध्यक्ष क्रिमिनल बार, अध्यक्ष सिविल बार, कार्यक्रम का संचालक श्री अशोक ओझा, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, सुरक्षाकर्मी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। इस आशय की जानकारी श्री हरीश कुमार अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया द्वारा दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने