बिजली विभाग से अपनी मांगों को पूरा करवा करके ही दम लिए धरने पर बैठे लोग
बिजली विभाग से अपनी मांगों को पूरा करवा करके ही दम लिए धरने पर बैठे लोग
रिपोर्टर :- आलम खान
नरहीं। बसंतपुर विद्युत उपकेंद्र पर बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं मंगलवार को दोबारा धरने पर बैठ गए लोगों में विभाग के प्रति काफी आक्रोश था। लोगों का कहना था कि पिछले 17 तारीख को जब हम लोग धरने पर बैठे थे तो लिखित मे एक्सियन को शिकायत दी गई थी जिसमें अपनी प्रमुख तीन मांगों को रखा गया था, 1-बिजली का बार बार ट्रिप होना, 2- 33000 वोल्ट को चितबड़ागांव से जोड़ने का काम किया जाए, 3-लक्ष्मणपुर फीडर की छमता बढ़ाया जाए। एक्सियन नरेंद्र प्रकाश ने उस वक्त धरना रत लोगों से कहा था कि 18 तारीख की शाम को 5 बजे तक बिजली की हर एक समस्या को दूर कर दिया जाएगा। लोगों ने उस पत्रक में यह भी लिखकर दिया था कि अगर यह मांगे नहीं पूरी होती है तो 20 तारीख को पुनः फिर से धरने पर हम सब बैठेंगे। हुआ ऐसा ही हमेशा की भांति बिजली विभाग कुंभकर्णी निद्रा में फिर से सो गया आश्वासन देने के बाद भी। पहले से तय समय सीमा के बसंतपुर पावर सबस्टेशन पर पहुंचकर धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे लोगों का कहना था कि आज जब तक बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होगा तब तक यह धरना समाप्त नहीं होगा। फिर क्या चिर निद्रा में सोया बिजली विभाग आनन - फानन में जागा और धरने पर बैठे लोगों की मांग पूरा करने में जुट गया। इतना ही नहीं बिजली विभाग ने दोपहर के 2 बजे तक हर काम दुरुस्त करके बिजली सप्लाई को चालू भी कर दिया। धरने पर बैठे लोगों का कहना था कि अगर आज भी धरने से हट गए तो विभाग फिर से टालमटोल करने लगेंगे। इस मौके पर विजय सिंह बागी, रणविजय राय ( गिरगेश राय ) रणविजय सिंह ,अखंड प्रताप सिंह, मनोज राम, संजीत सिंह, अनिल राय, नीरज वर्मा, दुर्गेश सिंह,मनोहर सिंह, आकाश सिंह, विकास सिंह, , नारद तिवारी, पिंटू यादव, दिग्विजय सिंह,लालू सिंह, अभिषेक उपाध्याय, प्रवीण सिंह, अनीश सिंह, ,श्याम कुमार राय उर्फ पमपम राय अमरनाथ सिंह उर्फ राजू सिंह उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें