🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

नवानगर क्षेत्र अंतर्गत भटवा चक में साइबर ठगी का मामला, फर्जी आरटीओ लिंक से युवक के खाते से ₹30 हजार उड़ाए


 

नवानगर:-

आरटीओ से संबंधित या किसी भी अनजान लिंक को मोबाइल में इंस्टॉल करना कितना खतरनाक हो सकता है, इसका ताजा उदाहरण तहसील अंतर्गत क्षेत्र भटवा चक में सामने आया है। यहां साइबर ठगों ने एक युवक को अपने जाल में फंसा कर उसके बैंक खाते से ₹29,984.05 की राशि उड़ा ली।



ऐसा था वह लिंक


प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भटवाचक निवासी कृष्ण चंद्र राय उर्फ राहुल राय पुत्र वीरेंद्र राय को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आरटीओ से संबंधित लिंक भेजा गया। लिंक पर भरोसा कर जैसे ही उन्होंने उसे मोबाइल में इंस्टॉल किया, वैसे ही साइबर ठगों ने उनके बैंक खाते की जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद ठगों ने उनके खाते से अब तक ₹29,984.05 की निकासी कर ली।


पीड़ित राहुल राय को जब खाते से पैसे कटने की जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराई। साइबर सेल द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


प्रशासन और साइबर विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक, एप या मैसेज पर क्लिक न करें, विशेषकर यदि वह आरटीओ, बैंक या सरकारी विभाग के नाम पर भेजा गया हो। ऐसी लापरवाही न केवल आर्थिक नुकसान पहुंचा सकती है बल्कि आपकी व्यक्तिगत गोपनीयता भी खतरे में डाल सकती है।


👉 सावधानी ही बचाव है — अनजान लिंक से रहें सतर्क।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने