🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हेतु विधायक और एसडीएम का औचक निरीक्षण

 

रिपोर्टर:- आलम खान

विधायक निधि से वॉटर प्यूरीफायर और सोलर प्लांट की घोषणा

सिकन्दरपुर (बलिया)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पर मंगलवार को क्षेत्रीय सपा विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी और उपजिलाधिकारी सुनील कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिए गए।




विधायक ने जताई नाराजगी, दिए सख्त निर्देश
निरीक्षण के दौरान विधायक रिजवी ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिग्विजय सिंह से कहा कि अस्पताल में गुटबाजी नहीं होनी चाहिए और सभी कर्मचारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने घोषणा की कि विधायक निधि से एक वॉटर प्यूरीफायर और 5 केवी क्षमता का सोलर प्लांट लगवाया जाएगा ताकि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जा सके।

महिला वार्ड में पंखा न होने पर फटकार
विधायक ने महिला वार्ड में पंखा न मिलने पर नाराजगी जताई और अधीक्षक को तत्काल पंखा लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर बजट में बाधा है, तो वे स्वयं पंखा लगवाकर खर्च की प्रतिपूर्ति कर देंगे।

एसडीएम ने दिलाया भरोसा
एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आई हैं। इन पर अधीक्षक को तुरंत कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, प्रमुख समस्याओं को लेकर सीएमओ को पत्र भेजकर शीघ्र समाधान कराने की बात कही गई है।

सुधार की दिशा में पहल
विधायक और एसडीएम के निरीक्षण से स्वास्थ्य केंद्र में सुधार की उम्मीदें जगी हैं। कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं देने हेतु आपसी सहयोग से कार्य करें।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे चिकित्सक
निरीक्षण के समय अधीक्षक डॉ. दिग्विजय कुमार सहित डॉ. संदीप गुप्ता, डॉ. अभिषेक राय, डॉ. अबुतलहा, डॉ. भारती सिंह, डॉ. संदीप गौतम और डॉ. राम किशुन मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने