🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

रसड़ा (बलिया)। 4 मार्च 10 वर्षीया बालिका को ट्रैक्टर ने रौंदा,

 


रसड़ा (बलिया)। 4 मार्च। (DNN)। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत चिंतामणिपुर गांव में मंगलवार की सुबह तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर साईकिल सवार छात्रा प्रीति उषा उम्र लगभग 10 वर्ष पुत्री महेंद्र राम निवासी चिंतामणिपुर की दर्दनाक मौत हो गई। 

छात्रा प्रतिदिन की भांति मंगलवार को साईकिल से पढ़ने के लिए जा रही थी कि तभी काल बनकर ट्रैक्टर-ट्राली ने पीछे साईकिल को टक्कर मार दी जिससे सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने काफी देर तक हंगामा किया। 

सूचना पर पहुंची रसड़ा कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई जुट गई।


सरकार के प्रयास हुए बे पानी

 

शासन के लाख प्रयासों के बाद भी जानलेवा ट्रैक्टरों के परिचालन पर कोई प्रभाव दिखाई नहीं दे रहा। कृषि कार्य के लिए निर्धारित यह ट्रैक्टर धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ रहे हैं और जिम्मेदार आंख मुदे बैठे हैं। 24 फरवरी को मटिहीं में स्कूल जा रही संजना पुत्री राजेन्द्र की तेज़ रफ़्तार टैक्टर ट्राली की आकर दर्दनाक मौत हो गई। आखिरकार सड़कों पर तेज़ रफ़्तार कृषि कार्य लिख कर कामर्शियल प्रयोग कैसे कर रहे हैं। जनपद में मौत का सिलसिला जारी है। सड़कें ख़ून से लाल हो गई फिर भी दौड़ रहे हैं टैक्टर ट्राली।  ‌

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने