उफ़ ! शिक्षिका की मार से 4 साल के मासूम की पीठ पर उभर गया गुहिया
रसड़ा शिक्षा क्षेत्र के संकल्प सेवा शिक्षण संस्थान अमहर उत्तर पट्टी का मामला
रसड़ा (बलिया)। 4 मार्च। (डी एन एन) शिक्षिका के सवाल का उत्तर नहीं देना कक्षा एक की एक मासूम छात्रा को इस कदर महंगा पड़ा कि गंभीर रूप से चोटिल होकर अस्पताल का मुंह देखना पड़ा। मामला रसड़ा शिक्षा क्षेत्र के संकल्प सेवा शिक्षण संस्थान स्कूल, अमहर उत्तर पट्टी गांव की है। पीड़ित छात्रा के दादा ने पुलिस में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पांच वर्षीया जया शर्मा संकल्प सेवा शिक्षण संस्थान स्कूल में कक्षा एक की छात्रा है। पुलिस को दिए तहरीर में छात्र के दादा कृष्ण शर्मा निवासी अमहर उत्तर पट्टी ने आरोप लगाया है कि मेरी पोती जया शर्मा प्रतिदिन की भांति शनिवार को भी उक्त विधालय में पढ़ने गयी हुई थी। जहां एक शिक्षिका द्वारा मेरी पोती को बेरहमी से पिटाई कर दिया गया। जिससे बांह व पीठ में गंभीर चोटें आईं हैं। तहरीर में कहा गया है कि जब इसकी शिकायत विद्यालय के प्रधानाचार्य से की गई तो उन्होंने जबाब देना उचित नहीं समझा। शिक्षिका की पिटाई से डरीं हुई छात्रा जब रोते हुए घर पहुंची तो स्वजनों ने इसकी शिकायत विधालय के प्रधानाचार्य से किया गया कोई कार्रवाई नहीं होने से मामला रसड़ा कोतवाली पहुंच गया।
इस संबंध में जब डीएनएन संवाददाता स्कूल के प्रधानाचार्य विश्वजीत कनौजिया से बातचीत कर पूछा तो उन्होंने बताया कि इस स्कूल का मान्यता नहीं अटैच है। 250 बच्चे हैं
टीचर की संख्या 10 है। स्कूल में कोई बोर्ड नहीं लगा था तीन करकट सेड में तीन शिक्षिका पढ़ा रहीं थीं। इलाके के शिक्षा अधिकारी माधवेन्द्र पाण्डेय बीईओ से बातचीत कर ध्यान आकृष्ट कराया कि आखिरकार कुकुरमुत्ता की तरह बग़ैर रजिस्ट्रेशन के कैसे चल रहे स्कूल तो उन्होंने कहा कि जल्द ही कारवाई होगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें