🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

जिलाधिकारी ने राजकीय धान क्रय केंद्र चितबड़ागांव मण्डी-02, मण्डी-01 तथा एकौनी का किया आकस्मिक निरीक्षण

 


                    जिलाधिकारी द्वारा राजकीय धान क्रय केंद्र चितबड़ागांव मण्डी-02 के निरीक्षण के दौरान धान क्रय केंद्र क्रियाशील पाया गया। उन्होंने केंद्र प्रभारी से अब तक की गई खरीद की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि किसानों को निर्धारित समयावधि में भुगतान किया जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने डिजिटल वजन मशीन पर बाट रखवाकर तथा नमी मापक यंत्र से धान की नमी की जांच कराकर सत्यपान भी किया। उन्होंने केंद्र पर उपस्थित किसान से वार्ता कर पूछा कि धान खरीदने के लिए पैसा तो नहीं लिया गया,जिस पर किसान ने बताया कि कोई पैसा नहीं लिया गया है तथा न ही किसी प्रकार की समस्या हुई हैं।

                   जिलाधिकारी ने राजकीय धान क्रय केंद्र चितबड़ागांव मण्डी-01 के निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं ठीक न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए केंद्र प्रभारी को 24 घण्टे के अन्दर धान क्रय केंद्र सक्रिय करने के निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं यथा-बैनर, साफ-सफाई तथा पेयजल आदि सुनिश्चित किया जाय।

                  जिलाधिकारी द्वारा राजकीय धान क्रय केंद्र एकौनी के निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी अनुपस्थित पाए गए। केंद्र पर उपस्थित राकेश कुमार ने बताया कि केंद्र प्रभारी जनपद स्तर पर आयोजित बैठक में गए हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।  केंद्र पर उपस्थित राकेश कुमार कोई अभिलेख नहीं दिखा पाए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने