विधायक हंसूराम द्वारा किया गया नवनिर्मित RCC रोड का लोकार्पण

 


बिल्थरारोड(बलिया)।विधानसभा 357 क्षेत्र के  अवाया और खंदवा गांव में तीन नवनिर्मित सी सी रोड का शनिवार को क्षेत्र विधायक हंसू राम ने कर कमल द्वारा लोकार्पण किया गया। जिससे ग्रामीणों में खुशी व्याप्त हो गई। विधायक ने कहा कि सीयर ब्लॉक के सभी 94 ग्राम पंचायत और नगरा ब्लॉक के गांवों की सड़कों को तहसील मुख्यालय से जोड़ना उनका लक्ष्य है और लगातार गांव की जर्जर  सड़कों  का कायाकल्प किया जा रहा है।


वक्ताओं ने कहा कि विधायक के प्रयास से अकेले सीयर ब्लॉक के 94 में 75 ग्राम पंचायत में प्रमुख लिंक सड़क को बनाया गया है। विधायक निधि से अवाया गांव में पीडब्लूडी सड़क से गौतम राजभर के घर से हीरा राजभर के घर तक करीब 150 मीटर और त्वरित आर्थिक विकास योजना से अवाया गांव में ही शहाबुद्दीन के घर से आरएनटी बिठुआ मार्ग तक करीब 900 मीटर सीसी सड़क नवनिर्माण एवं लोकार्पण किया गया। जबकि खंदवा गांव में भी 150 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया गया।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड के अभियुक्त गिरफ्तार

सुनील कुमार(PCS) तहसील सिकंदरपुर के नए एसडीएम

*अज्ञात शव की शिनाख्त में जनपद मऊ पुलिस की मदद करें ।*