बांसडीह। कोतवाली क्षेत्र के अगौर गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में 35 वर्षीय युवक की पोखरे में डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान संजय मिश्रा उर्फ ढेला पुत्र जीतन मिश्रा निवासी अगौर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, संजय मिश्रा किसी कार्य से पोखरे के उस पार गए थे। वापस लौटते समय उनका पैर बीच पोखरे में किसी चीज में फंस गया, जिससे वे बाहर नहीं निकल सके और डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया, लेकिन जब तक मदद पहुंची, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल और ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाया। काफी मशक्कत के बाद शव को पोखरे से बाहर निकाला गया।
सूचना पर तहसीलदार नितिन कुमार सिंह, सीओ जयशंकर मिश्र, प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार उपाध्याय, चौकी प्रभारी सौरभ श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक कमलेश पाठक तथा एसएसआई बी.बी. सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
