बलिया नगर पालिका में आज आयोजित बोर्ड की बैठक में उस समय विवाद की स्थिति बन गई जब नगर पालिका के ईओ (Executive Officer) बैठक से अनुपस्थित रहे। ईओ की गैरमौजूदगी पर सभासदों ने नाराजगी जताई और इसे गंभीर प्रशासनिक लापरवाही बताया।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष, सभासद, सिटी मजिस्ट्रेट और सीआरओ (Chief Revenue Officer) मौजूद रहे। चर्चा के दौरान सभासदों ने सीआरओ को स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिलाधिकारी द्वारा गठित ददरी मेला समिति को तत्काल भंग किया जाए, क्योंकि यह नगर पालिका के अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन है।
सभासदों ने चेतावनी दी कि यदि मेला समिति को समाप्त नहीं किया गया तो जिलाधिकारी नगर पालिका बोर्ड को भंग करने की संस्तुति शासन को भेजें। उनका कहना था कि ददरी मेला नगर पालिका का है, था और रहेगा, और इसके आयोजन का अधिकार केवल नपा बोर्ड के पास है।
बैठक में यह भी तय हुआ कि नगर पालिका प्रशासन, जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर मेले के सफल आयोजन के लिए सहयोग करेगा। दोनों पक्षों के बीच वार्ता जारी है ताकि श्रद्धालुओं और व्यापारियों को बेहतर सुविधा मिल सके।
