🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...
🔴 Gold Silver rate : 💰 सोना (24K - 10 ग्राम): ₹122490 | 💍 चांदी (1 किलो): ₹148,373 | 📅 तारीख: 30 अक्टूबर 2025 | 🏦 स्रोत: स्थानीय सर्राफा बाजार

सौरभ राय बने आरएलडी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

 



सिकंदरपुर (बलिया):

क्षेत्र के चेतन किशोर गांव में रविवार को राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के तत्वावधान में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अजीत राय ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राम आशीष राय मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान सर्वसम्मति से सौरभ राय को आरएलडी का कार्यवाहक जिलाध्यक्ष घोषित किया गया।
नए पद की घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर सौरभ राय ने कहा कि –

“संगठन ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, उसे मैं पूरी निष्ठा और लगन से निभाऊंगा। मेरा पहला लक्ष्य जिले में संगठन को मजबूत करना और अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ना होगा।”

बैठक में पूर्व मंत्री व भाजपा नेता राजधारी सिंहपूर्व विधायक भगवान पाठकभोला सिंहहरिभगवान चौबेपूर्व प्रधान रजनीश रायसुरेश सिंहअजय रायओमप्रकाश रायअरविंद रायविमलेश राय सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने सौरभ राय को बधाई दी।

पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राम आशीष राय ने कहा कि —

“बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी बिहार में रणनीति के तहत चुनाव लड़ रही है, जो एनडीए के समर्थन का ही संकेत है।”

बैठक का समापन कार्यवाहक जिलाध्यक्ष सौरभ राय द्वारा प्रदेश और जिला नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने