बलिया। बलिया केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन (बीसीडीए) की बैठक में अध्यक्ष आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि जिले भर के तीन हजार से अधिक केमिस्ट और वितरक ऐतिहासिक GST 2.0 सुधार का स्वागत करते हैं। एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार के प्रति आभार जताया।
सुधार के अंतर्गत दवाओं पर 12% और 18% की दर घटाकर अब 5%, 18% और 0% कर कर दिया गया है। कैंसर व जीवन रक्षक दवाओं को पूरी तरह करमुक्त कर दिया गया है। बीसीडीए पदाधिकारियों ने कहा कि यह दूरदर्शी निर्णय मरीजों को सस्ती और सुलभ दवाइयां उपलब्ध कराने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
महासचिव बब्बन यादव ने कहा कि एसोसिएशन पारदर्शिता के साथ इस लाभ को सीधे मरीजों तक पहुँचाएगा और अपने आदर्श वाक्य “Patients First & Always” की पुनः पुष्टि करेगा।
बीसीडीए की प्रमुख पहलें
- तहसील इकाइयों की दवा दुकानों पर जागरूकता सामग्री व पोस्टर का प्रसार।
- दवा कंपनियों व सॉफ्टवेयर विक्रेताओं के साथ समन्वय से एकरूप कार्यान्वयन।
- नई व पुरानी MRP प्रबंधन हेतु सदस्यों को निरंतर मार्गदर्शन।
सरकार से अपील
- पुराने स्टॉक पर ITC (इनपुट टैक्स क्रेडिट) की वापसी/समायोजन की व्यवस्था।
- परिवर्तन काल में नई कम MRP वाले स्टॉक उपलब्ध होने तक 90–120 दिन की संरक्षण अवधि।
बैठक में अनिल त्रिपाठी, संजय दूबे, संदीप अग्रवाल, बिनोद गुप्ता, रिन्सू अग्रवाल, वरुण तिवारी, अजीत सिंह, अभिनव सिंह, संतोष चौरसिया, जयशंकर गुप्ता और राजेश सिंह मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता आनन्द कुमार सिंह और संचालन बब्बन यादव ने किया।
