बलिया। महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से चल रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत मंगलवार को जिले में एक अनूठी पहल की गई। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री दिनेश कुमार शुक्ल के पर्यवेक्षण में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं को एक दिन के लिए क्षेत्राधिकारी (सीओ) और थाना प्रभारी बनाया गया।
इस क्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा तनु प्रकाश को एक दिन के लिए पुलिस अधीक्षक बलिया बनाया गया। एसपी की जिम्मेदारी संभालने के बाद तनु प्रकाश ने जनता दरबार में आम नागरिकों की समस्याएँ सुनीं और उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इसी प्रकार जिले के अन्य थाना प्रभारियों और क्षेत्राधिकारियों की जगह भी छात्राओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने भी जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं को सुना और समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और प्रशासनिक कार्यप्रणाली की समझ विकसित करना है, ताकि वे भविष्य में समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निभा सकें