Copy disable

BREAKING NEWS

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी का जनता दर्शन और पदयात्रा



गोरखपुर। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए मां भगवती से विश्व में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में उन्होंने लगभग ढाई सौ लोगों की समस्याएं सुनीं। महिलाओं समेत बड़ी संख्या में लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुँचे। राशन कार्ड से वंचित महिला की समस्या का उन्होंने तत्काल समाधान कराने का आदेश दिया और पेंशन योजना के पात्र लाभार्थियों को भी जोड़ने पर बल दिया। जमीन कब्जे की शिकायतों पर उन्होंने कहा कि गरीबों की भूमि पर किसी भी कीमत पर अतिक्रमण न हो और राजस्व व पुलिस विभाग त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करें। इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगने आए लोगों को उन्होंने आश्वासन दिया कि धनाभाव के कारण किसी का उपचार बाधित नहीं होगा।

जनता दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर की सड़कों पर पदयात्रा के लिए निकले और व्यापारियों से संवाद किया। उन्होंने दुकानों पर लगी भाव सूची देखी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी दरों में की गई कटौती का लाभ आम जनता तक पहुँचना चाहिए। दूध, पनीर, पेंसिल और जीवन रक्षक दवाओं पर शून्य कर तथा मक्खन, घी, चीनी, पैकेज्ड नमकीन, शैम्पू, टूथपेस्ट और चॉकलेट पर केवल 5% कर लागू होने की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ा जीएसटी सुधार है, जिससे आम जनता को राहत और अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी। गोरखनाथ क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने “जीएसटी बचत उत्सव” अभियान के तहत दुकानों, मॉल और बाजारों में पहुंचकर लोगों को जागरूक किया।

इस दौरान सदर सांसद रवि किशन, महापौर डॉ. मंगलेश, विधायक महेंद्र पाल सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पूरे क्षेत्र में नारा गूंजता रहा— “घटी दरें, बढ़ा लाभ, धन्यवाद मोदी सरकार।”


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने